GMCH STORIES

मुख्य मंत्री  की अपील की भी परवाह नही

( Read 1014 Times)

21 Feb 24
Share |
Print This Page
मुख्य मंत्री  की अपील की भी परवाह नही

कोटा  सूबे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपील कर रहे हैं कि राज्य में सड़क हादसे न हो इसके लिए काम करना चाहिए,उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हजारों व्यक्ति, विशेष रूप से युवा वर्ग, असामयिक रूप से काल-कवलित होते हैं। साथ ही, अनेक व्यक्ति घायल हो जाते हैं। उनमें से भी कुछ व्यक्ति जीवनभर शारीरिक अपंगता की वजह से सामान्य जीवन नहीं जी पाते हैं। यह न केवल उनके परिवार अपितु राज्य के लिए भी अपूरणीय क्षति है। यदि हम सभी मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का दृढ़ निश्चय कर लें तो अवश्य ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। लेकिन भीमगंज मंडी पुलिस की लापरवाही के चलते मुख्य बाजारों से वाहन निकालना मुश्किल काम हो गया। भीम गंज मंडी क्षेत्र के मुख्य बाजार की सड़को पर आधी से ज्यादा सड़को पर फलफ्रूट ठेले वालो का कब्जा है जिसके कारण रोजाना छोटे-मोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस पॉइंट जिस पर पुलिस खड़ी होती है उसे पर भी फ्रूट के ठेले वालों ने अतिक्रमण कर लिया है।भीमगंज मंडी के मुख्य बाजार में पल पल में जाम लगना आम बात हो गई है जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस की लापरवाही के चलते पिछले दिनों भीमगंज मंडी थाने के मुख्य गेट के सामने कार और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन उसी समय के कुछ देर बाद ही आधे किलोमीटर दूर की सड़क पर सड़क हदासा हुआ जिसमे एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई  दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like