GMCH STORIES

सामुदायिक सेवा में रत 22 वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित

( Read 20922 Times)

03 Oct 18
Share |
Print This Page
सामुदायिक सेवा में रत 22 वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित कोटा | राजकीय पं दीनदयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, कोटा मे सोमवार को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर “वृद्धजन विमर्श एवं सम्मान समारोह -2018” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें “ आज के संदर्भ मे घर के बुजुर्ग अपने आपको अलग –थलग या उपेक्षित महसुस करते है : जिम्मेदार कौन – छोटे या बडे” थीम पर विमर्श किया गया ।

इनका हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा , चिकित्सा , पर्यटन , रक्त दान , मनोचिकित्सा, होमियोपेथी, समाज सेवा, क़ृषि इत्यादि मे अपनी सामुदायिक सेवायें दे रहे 22 वृद्धजनो को “ सीनीयरहूड ऑनर ऑफ कम्युनीटी एक्सीलेंस एवार्ड – 2018” के साईटेशन एवं प्रतीकात्मक स्वर्ण पदक सम्मानित किया गया। डा. रघुनाथ मिश्र “ सहज” अधिवक्ता, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि, डा.एल.अग्रवाल वरिष्ठ मनोचिकित्सक एवं अध्यक्ष होप सोसायटी कोटा को मानसिक रोग एवम् आत्महत्या रोकने के लिए जागरूकता बढ़ने, डा. वेद प्रकाश सीनीयर कंसल्टेंट पेथोलोजी एवं अध्यक्ष राजस्थान ब्लड बेंक सोसायटी को रक्तदान जागरूकता के लिए, डा. आर .सी .साहनी सेवानिवृत उपाधीक्षक एम.बी.एस को नशामुक्ति के क्षेत्र में, डा .प्रभात कुमार सिंघल सेवानिव्रत संयुक्त निदेशक जनसम्पर्क को पर्यटन लेखक के रूप में सम्मानित किया गया।

साथ ही श्री हरि किशन गुप्ता सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कृषि श्रीमति ललिता गुप्ता सेवानिवृत प्राचार्या मोंटेसरी स्कुल, डा. वाई .के .जोशी सेवानिव्रत वरिष्ठ राजकीय चिकित्सक,.डा. के. के. होमियोपेथी चिकित्सक, किंदुरी लाल जैन सेवानिव्रत प्रधानाध्यापक शिक्षा विभाग , श्री विष्णुकांत मिश्रा सेवानिवृत उप मुख्य प्रबंधक बोकारो स्टील प्लांट, श्रीमति उषा मिश्रा सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षिका बोकारो स्टील प्लांट, वाई .एन. चतुर्वेदी सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक, एस.बी.आई, श्रीमति संध्या चतुर्वेदी सेवानिव्रत आचार्य (प्रोफेसर) राजकीय महाविधालय कानपुर, श्री विष्णु चंद अग्रवाल सेवानिव्रत सहायक प्रबंधक (मिलिटरी ईजीनीयरिंग सर्वीसेज), श्रीमति मधु अग्रवाल समाज सेविका, श्री कन्हैया लाल गोचर किसान एवं आयुर्वेदिक शोधकर्ता, श्री प्रभु लाल मीणा किसान, श्री रघुनन्दन हटीला सेवानिव्रत सिगनल एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनीयर वेस्टर्न रेल्वे, श्रीमति कुसुम हटीला सेवानिव्रत कमीशनर भारत स्काउट गाईड,डा. अरविंद सक्सेना सेवानिवृत उपाचार्य कालेज शिक्षा एवं इतिहासविद, रामचन्द्र शर्मा सेवानिवृत अभियंता आई.एल. कोटा , श्री मोहन सारस्वत एवं बेस्ट रेगुलर रीडर ऑफ दी यीअर एवार्ड के.बी. दीक्षित को सम्मानित किया गया।

उदघाटन सत्र मे संभागीय पुस्तकायाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज सोसियल मीडीया ने घरों मे शुन्य पैदा कर दिया हें घरों मे खामोशी है बुजुर्ग मौन है , जरुरत हे परिवारजन के साथ मिलकर समय बिताने की । उन्होने कहा कि – “खामोश समंदर ठहरी हवा तुफां की निशानी होती हें । डर जब ज्यादा लगता हें जब नावं पुरानी होती हें ॥ अनमोल बुजुर्गों की बातें अनमोल बुजुर्गों का साया । उस चीज की कीमत मत पुछों जो चीज पुरानी होती हें ।

इस अवसर पर डा आर .सी साहनी ने कहा कि – यह दिवस ओल्ड एज के लिये नहीं अपितु गोल्ड एज को समर्पित है मेरी द्रष्टि मे एज केवल एक नम्बर हें यदि आप नशा और निराशा दोनो से मुक्त है तो आपको दीर्घायु तक जीने से कोई नही रोक सकता । अध्यक्षता कर रहे डा रघुनाथ मिश्र ने कहा कि – युवाओं एवं व्रद्धों मे संवादहीनता के लिये आवश्यक है कि बालयवस्था से ही संस्कारित करते रहें । सीनियर मनोरोगविशेषज्ञ डा.एल.अग्रवाल ने होप सोसायटी के गतिविधियों के बारे मे बताया की किस प्रकार तनाव,अवसाद ग्रस्त कोचिंग स्टूडेंट्स को परमर्ष प्रदान कर जीवन को बचाया जा रहा है।

डा. वेद प्रकाश ने बताया कि व्रद्धावस्था पेंशन के लिये कुल जी.डी.पी. का 0.002 प्रतिशत ही मिलना सरकार के व्रद्धजनो के प्रति कितना लगाव हे दर्शाता है ।अतिथी वक्ता डा. के.के श्रीवास्तव होमियो फिजीशयन , रघुनन्दन हटीला , सलीम अफ्रीदी , कृष्णा कुमारी , प्रोफेसर मनीषा शर्मा , पाठक प्रतिनिधी सु श्री अनिता सेजवाल नेभी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में शशि जैन , प्रिति शर्मा , अजय सिंह , चन्द्रशेखर सिंह , नबनीत शर्मा ने अपना सहयोग किया।

वृद्धजन सम्मान दिवस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस गुरूवार को स्थानीय करणी नगर विकास समिति के श्रद्धा आश्रम मेें मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण सचिव एम.के.अग्रवाल एवं अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. एम.एल अग्रवाल ने की।

समारोह में प्राधिकरण के सचिव ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर वृद्धजन सम्मान दिवस के रूप में समाज कल्याण सप्ताह की शुरूआत की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अजित शर्मा ने सभी वृद्धजनो को उनके अधिकारों की जानकारी दी एवम् समाज कल्याण सप्ताह को मनाये जाने के उद्देश्यों एवं उपयोगिता को बताया। उन्होंने कहा कि सभी वृद्धाश्रम में यह दिवस सभी वृद्धो को सम्मानित करने तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सम्पूर्ण राज्य में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार के निर्देषानुसार सभी वृद्धजनों की मेडिकल जॉच भी कराई गयी है।

समारोह में प्रातः से ही सभी वृद्धजनों की स्वास्थ्य की जॉच डॉ. एम.डी चितौडा, डॉ. शर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में रॉट्ररी कल्ब राउण्ड टॉउन के विमल जैन सहित अन्य पदाधिकारियो ने भी भाग लिया। समारोह का संचालन यज्ञदत्त हाडा जी ने किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like