GMCH STORIES

केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता का जीवन स्तर सुधरा : प्रदेशाध्यक्ष रणवाँ

( Read 5430 Times)

25 Jun 23
Share |
Print This Page
केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता का जीवन स्तर सुधरा : प्रदेशाध्यक्ष रणवाँ

हनुमानगढ़। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवाँ ने कहा की केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता का जीवन स्तर सुधरा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव से गांव को जोड़ा, जल जीवन मिशन योजना से घरों में पेयजल पहुंचाया, उज्ज्वला योजना से महिलाओं का जीवन सुरक्षित किया है। ऐसी ही अनेक योजनाएं है जिससे आमजन को लाभ हुआ है। लाभार्थियों का जीवन आसान हो गया। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जो किसी सरकार ने किसानों के खाते में सीधा पैसा जमा किया है वरना पहले तो एक रुपए की जगह पंद्रह पैसे ही जनता के पास पहुंचते थे, 85 पैसा तो बिचौलिए ही खा जाते थे। गांव रणजीतपुरा में भाजपा के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवाँ ने कहा की केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी और भ्रष्टाचारी सरकार है जिसने किसानों के साथ धोखा किया है। प्रदेशाध्यक्ष रणवाँ ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसानों के बीच जाकर किसान सम्मेलन का निर्णय करने का किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है जहां क्षेत्र के सभी किसान आए और किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श करें। उन्होंने ने कहा है कि किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है। किसान के बेटों ने सीमाओं की रक्षा की है। भारत को ताकतवर बनाने के लिए किसानों को ताकतवर बनाना होगा। आज हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से दूर इस गांव में हुए सम्मलेन में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हर्षित करने वाली है। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से शनिवार को निकटवर्ती गांव रणजीतपुरा में किसान सम्मान निधि लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। लाभार्थी सम्मेलन के मुख्य अतिथि और वक्ता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवाँ रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कहा कि 2014 से आज तक फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने में प्रधानमंत्री ने कोई कमी नहीं छोड़ी है और किसान हित में क्षेत्र के में जो सबसे बड़ा काम हुआ है वह क्षतिग्रस्त आईजीएनपी नहर को मजबूत और सुदृढ़ीकरण का कार्य बीजेपी ने किया है। 2018 में हरि के हैड से लोहागढ़ हैड जो पंजाब क्षेत्र में आता है उसके सुदृढ़ीकरण के लिए भी केंद्र सरकार ने दो हजार करोड़ रुपए मंजूर किए। लागत मूल्य और समर्थन मूल्य वर्ष 2014 के मुकाबले 2 गुना हो गया है लेकिन खरीद की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण किसान वर्ग परेशान है। सरसों खरीद में नोडल एजेंसी राजस्थान सरकार है कभी इनका पोर्टल नहीं खुलता है अगर किसी तरह खुल भी जाए तो बारदाना उपलब्ध नहीं होता है अगर फसल तूल भी गई तो किसान को भुगतान नहीं हो रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र सरकार को करनी चाहिए। किसान की सरसों की फसल आज बाजार में एक हजार रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य से कम बिक रही है। पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहां कि इतनी भयंकर गर्मी में क्षेत्र के किसानों ने आज भारी संख्या में सम्मेलन में उपस्थिति दिखाकर किसान विरोधी राजस्थान सरकार को आईना दिखाया है कि वर्तमान राज में किसान वर्ग परेशान हैं। इस गर्मी के मौसम में अन्नदाता की फसलें झुलस रही हैं। एचएमएच, एसएसडब्ल्यू सहित क्षेत्र की सभी नहरें लगातार पीट रही हैं। आईजीएनपी और भाखड़ा क्षेत्र का किसान इन दिनों परेशान है। किसानों को अपनी समस्याओं के लिए प्रशासन के समक्ष आवाज उठानी चाहिए। सम्मेलन के संयोजक, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और चूरू जिला प्रभारी हरिप्रकाश सिंवर ने कहां कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में प्रति वर्ष छह हजार रुपए आते है। उन्होंने कहां कि कृषि और पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था का हमेशा से ही आधार रहे। आज भी यह बात उतनी ही प्रासंगिक है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस किसान वर्ग को पूरे साढ़े चार हासिए पर रखा है। अब यही किसान आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आइना दिखाएगा। किसानों के साथ इन साढ़े 4 सालों में हुई नाइंसाफी को किसान मोर्चा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। किसान भाइयों को बताया जाएगा कि किस तरह से 9 साल मोदी सरकार की किसानों के लिए उपलब्धियों वाली रही, जबकि कांग्रेस के 60 साल कैसे किसानों की परेशानी वाले रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में किसानों की रीढ़ को मजबूत करने का काम किया है. देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसे मोदी सरकार ने बखूबी समझा है। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की जिससे आज किसान कर्ज माफी की नहीं बल्कि कर्ज मुक्ति की ओर बढ़ रहा है. इन्हीं उपलब्धियों को लेकर किसान मोर्चा गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचाएगा। इसके लिए दो सौ, दो सौ कार्यकर्ताओं की टोली तैयार होगी जो दस हजार परिवारों को संपर्क करेगी। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवालने कहां कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकारी की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी बताया। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की सम्पूर्ण कर्जा माफी की जायेगी, जो अभी तक नहीं की गई। आज भी किसान अपनी पूर्ण कर्ज माफी का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश में सरचार्ज, फ्यूल चार्ज न बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही बिलों में वृद्धि करके किसानों की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही बिजली कटौती करके किसानों के साथ में धोखा किया जा रहा है। किसान सम्मेलन को पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन भाकर, रावतसर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिहाग (पल्लू), भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश बेनीवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक हरिप्रकाश सिंवर ने अन्नदाता का प्रतीक हल भेंट कर व पगड़ी, पटका पहनाकर प्रदेशाध्यक्ष रणवां को सम्मानित किया। इसके अलावा इस सम्मेलन में राष्ट्रीय तेजवीर सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अनिल जान्दू, दीपक खाती, कार्यक्रम संयोजक हरिप्रकाश सिंवर, हनुमान सिंवर, भगत राम सिंवर, कृष्ण रेवाड़, विजय सिंवर, लालचंद पूनियां, महासिंह सिंवर, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा, संदीप सिंवर, प्रवीण बिश्नोई, नवीन सिंवर, बंशी यादव, राजवीर बेनीवाल, लुणा राम पूनियां सहित क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात किसानों के भोजन की व्यवस्था भी की गई।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like