जैसलमेर: राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को क्रमशः श्रेणी संख्या 1 एवं श्रेणी संख्या 2 में अन्तर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर 2025 को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव 17 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित किये गये है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के जिला परिवीक्षा एव समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में इच्छुक आवेदक अथवा संस्था अपना आवेदन पत्र जिला कार्यालय से या विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर आवेदन पत्र की पूर्ति कर जिला कार्यालय में जमा करा सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं होगा