जैसलमेर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 202324 के संकल्प पत्र के बिन्दु संख्या 7.36 के अनुसरण में अनुसूचित जाति समुदाय के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी से जुड़े पंचतीर्थों के भ्रमण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी से जुड़े पंचतीर्थों के भ्रमण के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जिला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदक के पास आधार/जनआधार कार्ड होना अनिवार्य है। आवेदक राजस्थान की मूल निवासी हो व आयकर दाता नहीं हो एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये। तीर्थ स्थानों की सूची, आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी के लिए राजकीय कार्यदिवसों में जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।