जैसलमेर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है।
जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस पहल के तहत, 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार और MY Bharat की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार/150 यंग लीडर क्विज़ प्रतियोगिता शामिल हैं। इस दौरान सरदार/150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही अभियान के तहत ऑनलाइन मायभारत प्लेटफ़ॉर्म पर सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सरदार/150 यंग लीडर प्रतियोगिता शुरू हो चुकी हैं । प्रत्येक जिले से चुनिंदा युवाओं को राष्ट्रीय स्तरीय पदयात्रा में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसका आयोजन 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक किया