जैसलमेर। नगर परिषद जैसलमेर द्वारा स्वर्णनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो द्वारा शहर के मुख्य चौराहों एवं पर्यटन स्थलों का सौन्दर्यकरण कार्य करवाया जा रहा है इसी कड़ी में आज शनिवार को जोधपुर रोड़ एवं बाड़मेर रोड़ के मुख्य चौराहे पर रुपये 14 लाख लागत से निर्मित खम्मा घणी सर्किल एवं 150 लाख रुपये लागत से निर्मित सत्यदेव व्यास पार्क का लोकार्पण विधायक छोटूसिंह भाटी के कर कमलों से किया गया।
आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि खम्मा घणी सर्किल का निर्माण 14 लाख की लागत से किया गया है। इस सर्किल में आकर्षक फव्वारें आधुनिक लाईटिंग के साथ लगाये गये है, उक्त सर्किल का निर्माण जैसलमेर शैली में किया गया है व इसका मूल उद्देश्य ‘‘अतिथि देवो भवः’’ सिद्धान्त पर स्वर्णनगरी में आने वाले पर्यटकों का स्वागत खम्मा घणी के साथ स्वागत करना व पधारो म्हारे देश में है।
उन्होने बताया कि इसी कड़ी में 150 लाख की लागत से सत्यदेव व्यास पार्क को विकसित किया गया है। जिसमें स्वर्णनगरी में आने वाले पर्यटकों एवं शहर के आमजन हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं विकसित की गई है। हरियाली व पैदल चलने हेतु पाथवे का निर्माण किया गया है। यह संपूर्ण निर्माण कार्य जैसलमेर शैली में किया गया है।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक छोटूसिंह भाटी, सत्यदेव व्यास परिवार से राजन व्यास, दिलीप व्यास, आयुक्त नगर परिषद, अरुण पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष, श्रीकान्त जांगिड़, अधिशाषी अभियंता, निरंजन मीणा, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, सुशील कुमार यादव, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह एवं नगर परिषद स्टॉफ, डूंगराराम ओड एवं एवं स्वर्णनगरी के आमजन उपस्थित रहे।