जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा संचालित “ग्रामीण सेवा शिविर 2025” जनकल्याण की दिशा में उम्मीदों की किरण साबित हो रहा है। इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत राजमथाई में आयोजित शिविर ने कई ग्रामीण परिवारों के जीवन में नई रोशनी भर दी।
शिविर प्रभारी गुणेशा राम, तहसीलदार फलसुण्ड एवं सह प्रभारी श्रेणीदान, अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति भणियाणा की देखरेख में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। इसी क्रम में आईदान राम पुत्र भीखाराम निवासी राजमथाई को आवासीय पट्टा जारी किया गया, जिससे उन्हें अपनी भूमि का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सायर कंवर पत्नी आईदान सिंह राठौड़, प्रशासक राजमथाई, भीमदान चारण, ग्राम विकास अधिकारी एवं राणा राम गोरा, वरिष्ठ