जैसलमेर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 के तहत ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित शिविर में मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी पशुपालकों को बीमा पॉलिसियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं शासन सचिव महेन्द्र सोनी द्वारा शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को बीमा पॉलिसियां सौंपी गईं। उन्होंने बताया कि मंगला पशु बीमा योजना के तहत जैसलमेर जिले के पशुपालक दो दुधारू गाय या भैंस, 10 बकरी, भेड़ एवं 10 ऊंटों का निरूशुल्क बीमा करवा सकते हैं।
योजना की विशेषताएं
- पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होता।
- पशु की बीमारी या दुर्घटना से मृत्यु पर सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई की जाती है।
- सहायता राशि से गरीब पशुपालक नया पशु क्रय कर सकते हैं।
- अक्टूबर माह से योजना के तहत नए रजिस्ट्रेशन पुनः प्रारंभ होंगे।
- पशुपालकों को बीमा से संबंधित सभी जानकारी टोल-फ्री नंबर के माध्यम से घर बैठे मिल सकेगी।
पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि जैसलमेर में जहां पशुपालन प्रमुख आजीविका का साधन है, वहां यह योजना