शिक्षा मंत्री को भामाशाह समारोहपूर्वक सौंपेंगे डीड पत्र
जैसलमेर/ शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर 11 जुलाई को बीकानेर जिले के जयमलसर गांव में देश के पहले बालिका सैन्य स्कूल की स्थापना के लिए भवन परिसर का अवलोकन करेंगे।
राजस्थान के भामाशाह पूनमचन्द राठी, जयमलसर बीकानेर निवासी तथा कोलकाता प्रवासी ने अपने माँ पिताजी स्व. रामीदेवी रामनारायण राठी की पुण्य स्मृति में राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय जयमलसर के लिए एक सौ आठ करोड़ रूपये की संपत्ति (भूमि व भवन) शिक्षा विभाग राजस्थान को दानपत्र के माध्यम से दान किया है।
11 जुलाई, शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि और भवन के कागज विधिवत रूप से सौंपे जाएंगे। साथ ही आसपास के 300 से ज्यादा गांव में पौधारोपण भी किया जाए। इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई है।
विद्यालय का ये होगा स्वरूप
बालिका सैन्य विद्यालय भारत सरकार की योजनानुसार देश में पहली बार बीकानेर के जयमलसर में प्रारंभ होने जा रहा हैं। इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा 2024-25 एवं 2025-26 में की गई थी। विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को मिलेगा। प्रत्येक कक्षा में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। प्रदेश में वर्तमान में कुल 9 विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है। एक विद्यालय श्रीगंगानगर में सामान्य सैनिक विद्यालय होगा। सभी 9 सैन्य स्कूलों में विज्ञान संकाय के सभी विषयों में अध्ययन की व्यवस्था रहेगी। विद्यालय पूर्णतया आवासीय होंगे। विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी 2026 में भरे जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित होगी। मई माह में परिणाम घोषित किया जाएगा। सत्र 1 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा। विद्यालयों का संचालन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में संचालित सैनिक स्कूल की तर्ज पर ही किया जाएगा। विद्यालय में प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर को नियुक्तियां जाएगा। अन्य शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ राज्य सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को लगाया जाएगा।
इन जिलों में खुलेंगे बालिका सैन्य विद्यालय
राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार कुल 8 जिलों में बालिका सैन्य विद्यालय तथा एक सैनिक स्कूल मिर्जेवाला- श्रीगंगानगर में प्रारंभ किया जाएगा।
जोधपुर संभाग का बालिका सैनिक विद्यालय जैसलमेर जिले में प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए राजस्व ग्राम जैसलमेर में खसरा संख्या 129 में 8. 95 हैकटेयर व 1252/127 में 3.940 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया जा चुका है। उक्त अनुसार लगभग 30 एकड़ भूमि बालिका सैनिक स्कूल के लिए आवंटन की जा चुकी है।
कोटा संभाग मुख्यालय पर रामगंज मंडी तहसील के उनडवा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए 42 हैकटेयर भूमि का