जैसलमेर। उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर द्वारा 19 वां सांख्यिकी दिवस 29 जून को जिला स्तरीय समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र जी मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय सहितं अन्य राजकीय विभागों के अधिकारी एवंकर्मचारियो ने भाग लिया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत प्रो. पी.सी. महालनोबिस की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान रूपाराम नगाणी द्वारा आगन्तुक मेहमानो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा द्वारा जनाधार योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मगाराम नाई द्वारा सांख्यिकी दिवस की थीम "75 Year of National Sampal SurveyÞ पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इस मौके पर जिला एक दृष्टि एवं रूपरेखा पुस्तिका का विमोचन किया गया।