जैसलमेर । जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरुप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर 19 जून (तृतीय गुरुवार) को प्रातः 11ः00 बजे से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (¼DOIT½ के वी.सी कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित पिछली जनसुनवाइयों के लंबित परिवादों का निस्तारण करवाते हुए अपडेट रिपोर्ट के साथ बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होंगे।
आदेशानुसार उपखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी पोकरण, भणियाना, जैसलमेर, फतेहगढ़ अपने उपखण्ड में स्थित वी. सी. से कनेक्ट होंगें एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी इसकी पालना सुनिश्चित करवायेंगे।