जैसलमेर। जिले में वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान के तहत आज सोमवार, 16 जून को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजीविका के तत्वाधान में नवीन अमृत सरोवर का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके साथ ही नए जल संग्रहण एवं जल संरक्षण संरचनाओं के कार्यो का शुभारम्भ एवं पूर्ण कार्यो का अवलोकन, हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यो की अग्रिम तैयारी, प्राचीन तालाब, जोहड़, सोख्ता गड्ढों की साफ-सफाई एवं मरम्मत संबंधी कार्य,पंचायत पौधशाला एवं जल मियांवाकी पौधारोपण पर विशेष कार्यक्रम, औरण, चारागाहों व पौधारोपण कार्यो का चिन्हीकरण एवं घास बुवाई की पूर्व तैयारी, ’’कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’’ के तहत कार्यो अवलोकन एवं स्वीकृति, ग्राम के सभी जल स्त्रौतों की मैंपिंग, साफ-सफाई एवं मरम्मत, गांवों के मुख्य मार्गो, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों की समुचित ढंग से साफ-सफाई करवाई जाएगी।
अभियान के दौरान इसी प्रकार सार्वजनिक निमार्ण विभाग द्वारा भी आज सरकारी भवनों में स्थित आरटीडब्ल्युएचएस की साफ-सफाई के साथ रोड़ साइड पौधारोपण के लिए अग्रिम तैयारी इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित होगें