जैसलमेर : मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों की पालना में जिले में 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के पावन पर्व पर ’’वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’’ की शुरुआत होगी। यह अभियान आगामी 20 जून तक चलेगा। अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। अभियान के दौरान परम्परागत जल स्त्रौतों पर जल पूजन, पीपल पूजन के साथ ही महिलाओ की मंगल कलश यात्रा का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि 05 जून, गंगा दशहरा पर गड़सीसर सरोवर पर प्रातः 6 बजे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं प्रातः 7ः30 बजे गड़सीसर चौराहा से गड़सीसर झील तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसी दिवस प्रातः 9 बजे गड़सीसर प्रोल से गड़सीसर लेक तक महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं प्रातः 10 बजे संम्भागियों को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शपथ दिलाई जाएगी। सायं 7ः30 बजे गड़सीसर झील पर दीप प्रज्जवनल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 6 जून को दोपहर 12ः30 बजे जिला प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर द्वारा गड़सीसर पर पीपल पूजन, जल पूजन, तुलसी पौधारोपण एवं तुलसी पौध वितरण किया जाएगा।
उन्होंने अभियान के जिले में सफल आयोजन के संबंध में आमजन के साथ जनप्रतिनिघियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मातृशक्ति, मीडिया प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस जल संरक्षण के पुनीत कार्य में अपनी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम के साक्षी बनें। उन्होंने बताया कि अभियान के आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है एवं अभियान के पूरे पखवाड़े में विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
यह रहेगा कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को तुलसी पौधा वितरण, हरियालो राजस्थान की पूर्व तैयारी के तहत गड्ढे खोदना, स्कूली बच्चों के लिए निबंध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता एवं बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन वंदे गंगा आमुखीकरण कार्यशाला एवं शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, जल स्रोतों पर दीप प्रज्वलन, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं अधिक से अधिक संख्या में जन-जन को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान चिन्हित स्थानों पर श्रमदान भी किया जाएगा। राजीविका से जुड़ी महिलाओं द्वारा वंदे गंगा कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं पीपल पूजन किया जाएगा।
अभियान के तहत 6 जून को जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों एवं खालों की जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के सहयोग से साफ-सफाई की जाएगी। पीएचईडी द्वारा भामशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, कृषि उपज मंडी समिति सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वंदे गंगा जल सेवा की जाएगी। इसके अलावा जल संग्रहण संरचनाओं की डी-सिल्टिंग के