जैसलमेर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जैसलमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार, 05 जून को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक लोकसेवाएॅं शिवा जोशी ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर चक्रीय क्रम के अनुसार लगाये गए अधिकारी ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का प्रभावी निरीक्षण करेगें एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी पंचायतों में परिवाद अवश्य प्राप्त किए जावें एवं परिवादों की संख्या शून्य ना रहे। साथ ही जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें।