जैसलमेर,राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारर जैसलमेर जिले की पंचायती राज संस्थाओं में 01 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 26 मई, 2025 को मतदान होगा एवं उप चुनाव की अधिसूचना 9 मई, शुक्रवार को जारी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं।
प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव कार्य के सुसंपादन के लिए चुनाव संचालन प्रकोष्ठ, मतदान दल एवं मतगणना दल प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, मतदाता सूची प्रकोष्ठ, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, न्याय एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, भुगतान दल प्रकोष्ठ एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। साथ ही इन प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित प्रभारी अधिकारी अपने आवंटित कार्यों का समय पर निष्पादन करने के लिए प्रति दिन कार्ययोजना तैयार करेंगे एवं अपने प्रकोष्ठ से संबंधित किये गये कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवाएंगे।
इन ग्राम पंचायतों में होंगे उप चुनाव
कार्यक्रमानुसार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत छतांगढ़, पंचायत समिति फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ एवं पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सनावड़ा में सरपंच के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं, पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत झाबरा, पंचायत समिति मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत मण्डाउ, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत कनोई, पंचायत समिति फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत मोढ़ा, पंचायत समिति नाचना की ग्राम पंचायत आसकंद्रा एवं पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत भादरिया में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होंगे।
पंचायतों का उप चुनाव कार्यक्रम
कार्यक्रमानुसार सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए 9 मई, 2025 शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, 14 मई 2025 बुधवार को सुबह 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जबकि 15 मई, 2025 गुरुवार को सुबह 10ः00 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी एवं उसी दिन दोपहर 3ः00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन करते हुए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं, 26 मई, 2025 सोमवार को सुबह 7ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् संबंधित पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
---