जैसलमेर : भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के अंतिम छोर के गाँवों और ढाणियों तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध जल कनेक्शन हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत बाड़मेर रिफ्ट परियोजना (भाग-द्वितीय) की मुख्य एवं वितरण पाइप लाइनों पर चिन्हित किए गए अवैध जल कनेक्शनों को हटाया जा रहा है। हाल ही में देवीकोट से मदासर उच्च जलाशय, नेडान से केरालिया, और सांगड़ से खुहड़ी तक की पाइप लाइनों पर कार्रवाई की गई है।
यह कार्य सहायक अभियंता मनोज नागर और चेतन सांखला के नेतृत्व में विभागीय फर्म के कर्मचारियों द्वारा संपन्न किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया। विभाग के अधिशाषी अभियंता जेराराम ने बताया कि अप्रैल माह में अब तक 16 अवैध कनेक्शन हटाए जा चुके हैं।
साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि विभागीय पाइप लाइनों पर अवैध कनेक्शन ना करें, अन्यथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सतत रूप से जारी रहेगा।