GMCH STORIES

विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

( Read 1770 Times)

18 Dec 23
Share |
Print This Page
विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जैसलमेर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय उत्कृष जैन भवन में हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ का आगाज किया एवं संम्भागियों को सम्बोधित किया।

जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, प्रधान सम समिति तनसिंह सौढ़ा, समाजसेवी चंद्रप्रकाश शारदा, बाबूलाल शर्मा, सुनील व्यास, ओम सेवक, प्रमोद भाटिया, कंवराजसिंह चौहान, शम्भूदान भेलाणी, हुकमसिंह, श्रीमती मनोरमा वैष्णव के साथ ही जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारीगण, मातृशक्ति, योजनाओं के लाभार्थी सहित अच्छी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी व जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने जिला स्तरीय समारोह के बाद विकसित भारत रथ को हरी झण्डी दिखा कर ग्राम पंचायत अमरसागर के लिये रवाना किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विधायक का गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

ग्राम पंचायत अमरसागर से हुआ संकल्प यात्रा का भव्य आगाज

ग्राम पंचायत अमरसागर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आगाज हुआ। इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, प्रधान सम तनसिंह सौढ़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, सरपंच अमरसागर श्रीमती पूनम मेघराज परिहार, बड़ाबाग सरपंच श्रीमती जसौदा देवी, धऊवा सरपंच हुकमसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा, कंवराजसिंह चौहान,शम्भूदान भेलाणी, बाबूलाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, सहायक निदेशक सांवरमल रैगर, विकास अधिकारी सम अमित चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी जैसलमेर कैलाश पालीवाल के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएॅं तथा लाभार्थी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

वंचितों को योजनाओं से करें लाभान्वित

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, उन्हें हम सबको मिल कर साकार करना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों के कल्याण व उत्थान के लिए अनेकों योजनाएॅं चलाई हैं जिसका लाभ समाज के अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल उद्वेश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जो व्यक्ति अभी वंचित रहे हैं उन्हें लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में यात्रा रथ जा रहा है उससे पूर्व इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिकाधिक लोग इस यात्रा से जुड़े व योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें।

दिलाई संकल्प शपथ

जिला कलक्टर गुप्ता ने इस दौरान संभागियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।

लाभार्थियों का किया सम्मान

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने इस मौके पर पात्र लाभार्थी मगाराम को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। वहीं गोपूराम व भूराराम को निश्चय मित्र योजना के तहत टीबी किट प्रदान किए। इसके साथ ही कविता व शशि को उजवला योजना से लाभान्वित किया गया।

लाभार्थियों ने किये अनुभव साझा

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत के तहत प्राप्त आवास व शोचालय प्राप्त लाभार्थी श्रीमती उमादेवी एवं भगवानाराम ने ’’ मेरी कहानी मेरी जुबानी ’’ के तहत अनुभव साझा किये एवं केन्द्र सरकार की योजना से मिले आवास एवं शोचालय के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा ड्रॉन का प्रदर्शन किया गया वहीं राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेरी धरती के तहत गीत प्रस्तुत किया गया।

विकसित संकल्प रथ का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का एलईडी से प्रस्तुतीकरण किया जाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं योजनाओं से सम्बन्धित बुकलेट्स व फौल्डर्स वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी द्वारा किया गया एवं ग्रामीणजनों ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like