GMCH STORIES

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी छोटूसिंह 18 हजार 687 मतों से विजयी

( Read 2144 Times)

04 Dec 23
Share |
Print This Page
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी छोटूसिंह 18 हजार 687 मतों से विजयी

 

जैसलमेर  विधानसभा जैसलमेर- 132 एवं पोकरण विधानसभा- 133 के लिए रविवार को एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में सम्पन्न हुई मतगणना के पष्चात् जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी छोटूसिंह 18 हजार 687 मतों से विजयी रहे। वहीं पोकरण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी प्रताप पुरी 35 हजार 481 मतों से विजयी रहें। भाजपा के प्रताप पुरी को 01 लाख 12 हजार 989 मत मिले ,वहीं इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी शाले मोहम्मद को 77 हजार 508 मत मिले।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण गोपाल परिहार ने बताया कि मतगणना के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी देवीलाल को 04 हजार 696 मत, भीम ट्राईबल कांग्रेस के प्रत्याशी पूनमगिरी को 1113, निर्दलीय प्रत्याशी पेमीदेवी को 937 एवं सिकन्दरखां को 778 मत मिले। पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 773 वोट नोटा में पड़े। इस प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कुल मत 01 लाख 98 हजार 794 पड़े। रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रतापपुरी को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि मतगणना के दौरान जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र 132 में भाजपा के प्रत्याशी छोटूसिंह को 01 लाख 04 हजार 636 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रुपाराम को 85 हजार 949 मत मिले। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रघुवीरसिंह को 02 हजार 262, भीम ट्राईबल कांग्रेस प्रत्याशी बींजाराम को 1240, निर्दलीय प्रत्याशी पूनमसिंह को 423, मनोहरलाल हींगड़ा को 201, युधिष्ठर को 466, शाहबाज अली को 1623 एवं सिकन्दरखान को 437 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा में 1602 वोट पड़े। इस प्रकार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 01 लाख 99 हजार 47 मत पड़े। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जगदीश सिंह आशिया द्वारा भाजपा के विजयी प्रत्याषी छोटूसिंह को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जैसलमेर विधानसभा की मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक प्रेरणा देशभ्रतार तथा पोकरण विधानसभा की मतगणना के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक अमृत सिंह उपस्थित रही एवं मतगणना प्रक्रिया का जायजा भी लिया।

मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने मतगणना कक्षों का समय समय पर राउण्ड लेते हुए मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन किया।

जैसलमेर विधानसभा की मतगणना 20 राउण्ड में तथा पोकरण विधानसभा की मतगणना 22 राउण्ड में सम्पन्न हुई।

मतगणना के दौरान उद्घोषकों के द्वारा समय-समय पर लोगों को राउण्डवार मतगणना की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई वहीं गडीसर चौराहा स्थित सूचना केन्द्र में भी राउण्डवार मतगणना में प्रत्याशियों की स्थिति का प्रदर्शन किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like