GMCH STORIES

शहर को बदरंग न करें वरना होगी कार्यवाही

( Read 3629 Times)

21 Jul 21
Share |
Print This Page

शहर को बदरंग न करें वरना होगी कार्यवाही

जैसलमेर, जैसलमेर नगर परिषद ने शहर वासियों से आग्रह किया हैं कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।

नगर परिष आयुक्त शशिकांत शर्मा ने शहर वासियों को चेताया हैं कि सरकारी भवनों पर पोस्टर-होर्डिंग्स न लगाएं, कचरा/मलबा/निर्माण सामग्री सार्वजनिक जगहों पर न फेकें, पालतू पशुओं को खुले न छोड़े, पॉलिथीन का उपयोग न करे, आवश्यक सामान के लिए कपडे के बैग का उपयोग करे, खाली भूखण्ड मालिक भूखण्ड की चार दीवारी कर नियमानुसार निर्माण करे, अपनी दुकान/ठेले में कचरा पात्र रखना सुनिश्चित करे, कचरा खुले में न फेकें। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर निर्धारित जुर्माना वसूल किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like