GMCH STORIES

हर काम देश के नाम

( Read 3282 Times)

08 Aug 24
Share |
Print This Page
हर काम देश के नाम

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन और सक्षम संचार फाउंडेशन ने आवा सदस्यों को सशक्त बनाने के लिए सप्तशक्ति ऑडिटोरियम, जयपुर मिलिट्री स्टेशन में एक नवाचार का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आवा सदस्यों को पत्रकारिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना और आर्मी वाइव्स को वर्तमान डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आवा और सक्षम संचार फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास समाज में बदलाव लाने के लिए एक सराहनीय पहल है। इस पहल के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल में 50 छात्रों को पहले ही इनोवेटिव जर्नलिज्म का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए कहानियां लिखना शुरू कर दिया है।

यह पहल, विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती है।इसका उद्देश्य भारत के आंतरिक भागों से कला, शिल्प, संस्कृति और भोजन तथा हस्तनिर्मित अद्भुत वस्तुओं की कहानियों को विश्व के साथ साझा करना तथा ब्रिलिएंट भारत की सफलता की पटकथा लिखना है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया। भावेश नामक एक छात्र ने कहा, "इस कोर्स ने मुझे आम जीवन में काफी बदलाव महसूस कराया है। मैंने खुद के ब्लॉग लिखना शुरू कर दिए हैं, जिन्हें अच्छा कोलैबोरेशन ऑफर मिल रहे है।" कार्यक्रम का संचालन आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्र महिमा राठौड़ ने किया| , " प्रशिक्षण के बाद मैंने कई नई चीजें सीखी हैं, जिससे अब मेरे यूट्यूब चैनल पर 82000 फॉलोवर्स है।"

सक्षम संचार फाउंडेशन की सदस्य डिंपल अरोड़ा ने आवा के सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आवा और सक्षम संचार फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि यह नवाचार आगामी समय में पूरे देशभर में विस्तारित किया जाएगा जिससे कि युवा पीढ़ी एवं महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like