GMCH STORIES

गांधी को ट्रेन से उतारने की घटना की 125वीं वर्षगांठ

( Read 6606 Times)

18 May 18
Share |
Print This Page
दक्षिण अफ्रीका और भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ सत्याग्रह अभियान की नींव बनने वाली घटना के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें विदेशमंत्री सुषमा स्वराज शामिल होंगी।उक्त घटना में, ‘‘केवल ेतों के लिए’ रेल के डिब्बे (कम्पार्टमेंट) से गांधीजी को बाहर निकाल दिया गया था। घटना सात जून 1893 की रात की है। युवा अधिवक्ता मोहनदास करमचंद गांधी ने ट्रेन में अपनी सीट से उठने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें फस्र्ट क्लास कंपार्टमेंट से पीटरमेरिट्जबर्ग स्टेशन पर जबरदस्ती उतार दिया गया था। इस घटना के बाद उन्होंने ब्रिटिश शासन के भेदभावपूर्ण नियमों के खिलाफ आवाज उठाई और दक्षिण अफ्रीका तथा भारत में लोगों को जागरूक किया। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त रुचिरा कम्बोज ने बताया, दो दिवसीय कार्यक्रम छह जून को सुषमा स्वराज और अन्य गणमान्य लोगों के संबोधन के साथ शुरू होगा। इस मौके पर करीब 500 अतिथि शामिल होंगे।इसके अगले दिन स्वराज और दक्षिण अफ्रीका के राजनेताओं समेत करीब 300 गणमान्य लोग पेनट्रीच स्टेशन से पीटरमेरिट्सबर्ग स्टेशन तक सांकेतिक ट्रेन यात्रा करेंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like