GMCH STORIES

अचानक वजन का घटना हल्के में न लें

( Read 7798 Times)

28 Sep 19
Share |
Print This Page
अचानक वजन का घटना हल्के में न लें

नई दिल्ली  । बदलती जीवन शैली के कारण जहां मोटापे और उससे कई तरह के रोग होने के प्रति लोग सचेत रहते हैं, वहीं उन्हें अचानक वजन घटने को हल्के से नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। चिकित्सकों की मानें तो अचानक वजन कम होने के प्रति लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है और समय रहते इसके प्रति सजग होने तथा चिकित्सकों द्वारा बताई गई जांच और उपचार को अपनाने से स्वस्थ जीवन में आई रुकावट से बचा जा सकता है। भारत और अमेरिका समेत कई देशों के विशेषज्ञ इस बात से एकमत हैं कि अचानक वजन घटने को हंसी-हंसी में लेना बेहद मंहगा पड़ सकता है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार एडिसन डिजीज से ग्रस्त लोगों की भूख बहुत कम हो जाती है और अचानक उनके वजन में कमी आ जाती है। अध्ययनों से पता चला है कि तनाव भी अचानक वजन कम होने के प्रमुख कारणों में से है। सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे डा. बिन्दु अमिताभ ने बताया कि अचानक वजन कम होना कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like