GMCH STORIES

मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन के स्वरूप में बदलने का प्रयास कर रही है

( Read 1588 Times)

05 Mar 24
Share |
Print This Page

मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन के स्वरूप में बदलने का प्रयास कर रही है

उदयपुर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फ ाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड  का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अमित शाह ने सहकारिता के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करने पर बल दिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, जब तक सहकारी संस्थाओं के बीच सहकार और परस्पर आगे बढाने की ताकत नहीं दी जाएगी, तब तक हम आगे नहीं बढ सकते। उन्होंने कहा कि लगभग 2॰ साल के संघर्ष के बाद आज नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की स्थापना हो रही है और ये हम सबके लिए बहुत शुभ दिन है। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले सहकारिता मंत्रालय और सहकारिता क्षेत्र अनेक मंत्रालयों में बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 वर्षों के बाद अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारिता को एक नया जीवन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को एक अंब्रेला, सहकारिता मंत्रालय के रूप में मिला है। अमित शाह ने कहा कि सवा सौ साल तक सहकारिता क्षेत्र जूझता रहा और अपने अस्तित्व को बचाता रहा, लेकिन अब सरकारी व्यवस्था के सहयोग से ये द्रुत गति से चलेगा और देश के अर्थतंत्र में अपना सम्मान हासिल करेगा। साथ ही सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन के स्वरूप में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा किए भारत जैसे विशाल देश में विकास का पैरामीटर सिर्फ  आंकडे नहीं हो सकते, बल्कि देश के विकास में कितने लोगों की सहभागिता है, ये बहुत बडा पैरामीटर होना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि ये अंब्रेला संगठन समय की जरूरत था और सेल्फ -रेगुलेशन के लिए एक प्रकार की नई शुरूआत है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के बनने के बाद देश में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों का विकास कई गुना बढ जाएगा। हमारी विश्वसनीयता के लिए बेहद जरूरी है कि हम खुद को अपग्रेड करें और भारतीय रिजर्व बैंक के सभी नियमों का पालन करें। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like