GMCH STORIES

प्रो. कर्नल एसएस सारंगदेवोत का किया अभिनंदन

( Read 3338 Times)

03 Mar 23
Share |
Print This Page

प्रो. कर्नल एसएस सारंगदेवोत का किया अभिनंदन

भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक विरासत के संवाहक व विद्यापीठ के हितों के निस्वार्थ संरक्षक है प्रो सारंगदेवोत।

संस्कृति न्यास संरक्षण समिति, व्यास ज्योतिषालय व संस्कृतभारती द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत को वर्तमान में बी.एन.संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित होने तथा संस्कृत भाषा व संस्कृति के विभिन्न विकासोन्मुखी दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों को पूर्ण सहयोग व सम्बल प्रदान करने के लिए स्मृति चित्र भेंट कर उनका सम्मान व अभिनन्दन किया गया।

विभाग के नरेंद्र शर्मा ने बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि सारंगदेवोत साहब बहुमुखी प्रतिभा व गुणों के धनी होने के साथ साथ देश विदेश में विभिन्न सम्मान व सफलता के पर्याय व विद्यापीठ के हितों के निस्वार्थ संरक्षक होने के साथ उदयपुर सहित भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक विरासत के संवाहक के रूप में अपने गुणों व आदर्शो से सम्पूर्ण विश्व मे राजस्थान विद्यापीठ को दैदीप्यमान व गौरव प्रदान करने वाले आदरणीय यशस्वी प्रो कर्नल एस ऐस सारंगदेवोत साहब उदयपुर की महिमा व गरिमा को विश्व पटल पर निरन्तर स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा, भूपेंद्र शर्मा, डॉ हिमांशु भट्ट,चैनशंकर दशोरा, आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News , Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like