नई दिल्ली। संसद की विभिन्न संसदीय समितियों का शनिवार को पुर्नगठन किया गया। राजस्थान के पाली सांसद और पूर्व केन्दीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी को एक बार पुनः संसद की विदेशी मामलों संबंधी स्थाई समिति जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समिति के अध्यक्ष के रूप में उनका वर्तमान में तीसरा वर्ष होगा। सांसद चौधरी ने इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति अपना आभार व्यक्त किया हैं।
सांसद चौधरी के पास इस अति महत्वपूर्ण समिति की जिम्मेदारी के साथ ही डाटा प्रोटेक्शन बिल-2019 के लिए बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की भी अहम जिम्मेदारी है। यह सयुंक्त संसदीय समिति मुख्य रूप से नागरिकों की रजामंदी के बगैर निजी जानकारी के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने वाले निजी डाटा सुरक्षा विधेयक-2019 संशोधन बिल सम्बंधी अहम रिपोर्ट तैयार कर रही है।
सांसद चौधरी को लोकसभा में विदेशी मामलों संबंधी स्थाई समिति की जिम्मेदारी मिलने पर राजस्थान और पाली संसदीय क्षेत्र के निवासियों में खुशी की लहर है। स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है ।