GMCH STORIES

पांच सालों में 6-8 परमाणु रिएक्टर बनाएगा चीन

( Read 4589 Times)

09 Jul 20
Share |
Print This Page
पांच सालों में 6-8 परमाणु रिएक्टर बनाएगा चीन

शंघाई । चीन अगले पांच सालों 2020 और 2025 के बीच छह से आठ परमाणु रिएक्टरों (Nuclear Reactors) का निर्माण करने जा रहा है। देश के परमाणु संघ का हवाला देते हुए चीन डेली ने गुरुवार को कहा कि मई की तुलना में चीन अपनी मौजूदा क्षमता को 43.5 फीसद बढ़ाकर 70 गीगावॉट (Gigawatts) करेगा। चीन की न्यूक्लियर एनर्जी एसोसिएशन ने कहा है कि देश की कुल परमाणु क्षमता 2020 के अंत तक 52 गीगावॉट पर रहने की उम्मीद है, जो की 58 गीगावॉट के लक्ष्य से कम है, लेकिन यह जल्द ही वापस पटरी पर आ जाएगा और साल 2035 तक लगभग 200 गीगावॉट के संचालन की क्षमता हो जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like