GMCH STORIES

महानायक महागायक - किशोर कुमार अमिताभ बच्चन :अंतर्राष्ट्रीय लाइव शो आयोजक अनिल बोहरा के निर्देशन में मुम्बई में 4 अक्तुबर को होगा मेगा म्युजिकल शो 

( Read 6577 Times)

02 Oct 25
Share |
Print This Page

महानायक महागायक - किशोर कुमार अमिताभ बच्चन :अंतर्राष्ट्रीय लाइव शो आयोजक अनिल बोहरा के निर्देशन में मुम्बई में 4 अक्तुबर को होगा मेगा म्युजिकल शो 

 *प्रोग्राम में सुदेश भोसले, सिंगर इशिता विश्वकर्मा और चिंतन बाकीवाला की गूंजेगी आवाज* 

मुम्बई. एसपीपी प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित और अनिल बोहरा द्वारा डायरेक्टेड मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में 4 अक्टूबर 2025 को एक शानदार संगीतमय कार्यक्रम होने जा रहा है महानायक महागायक - किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाने गाए हैं. मंच पर धूम मचायेंगे मशहूर पार्श्वगायक चिंतन बाकीवाला ( K फॉर किशोर फेम) और प्लेबैक सिंगर के साथ होंगी ज़ी सा रे गा मा पा की विजेता और इंडियाज़ गॉट टैलेंट की रनर अप इशिता विश्वकर्मा जिनकी सुरीली आवाज़ में गाने पेश किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि महान गायक सुदेश भोसले होंगे. इस मेगा शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस ग्रेविटी स्टूडियो में की गई जहां इसकी घोषणा हुई।

 

प्रतिभाशाली गायक चिंतन बाकीवाला किशोर दा की आवाज़ और अमिताभ के अंदाज़ का जश्न स्टेज पर मनाएँगे.

किशोर कुमार की भावपूर्ण आवाज़ को "के फॉर किशोर" से प्रसिद्ध, चिंतन बाकीवाला पेश करेंगे. संगीत उनकी जीवनरेखा है और उनकी हर प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। लगभग हर मूड के एल्बम वाले गायक हैं चिंतन बाकीवाला.

 

इशिता विश्वकर्मा ज़ीटीवी सारेगामापा 2019 की विजेता हैं. सोनी टीवी इंडियाज़ गॉट टैलेंट 2022 की फर्स्ट रनरअप हैं. पार्श्व गायिका ने अरिजीत सिंह के साथ फ़िल्म प्यार है तो है (2023) से डेब्यू किया था. लंदन, कनाडा, अफ्रीका, दुबई, तंजानिया, रूस, नीदरलैंड और कई अन्य देशों में आयोजित संगीत समारोहों में लता मंगेशकर जी के अविस्मरणीय संगीत कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने के लिए छोटी लता जी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं.

 

एसपीपी प्रोडक्शंस दर्शकों के लिए लेकर आया है ये प्रोग्राम जिसका निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय लाइव कॉन्सर्ट आयोजक अनिल बोहरा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा. 

 

प्रेस कांफ्रेंस में चिंतन बाकीवाला ने किशोर कुमार के प्रति अपने प्रेम के बारे मे बताया और कहा कि यह बहुत खास शो होने वाला है. साथी सिंगर Ishita Vishwakarma भी इस कार्यक्रम मे अपनी गायकी का जादू दिखाएंगी. 

 

अमिताभ बच्चन की आवाज सुदेश भोसले आने वाले शो को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें वह कई गीत गाने वाले हैं. किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन की ट्यूनिंग के बारे में उन्होंने काफी कुछ कहा. सुदेश जी ने कहा कि अनिल बोहरा एंटरटेनमेंट के साथ अमेरीका सहित कई देशों में मैं शो कर चुका हूँ. मुझे उम्मीद है कि यह शो भी सफल होगा. 

 

अनिल बोहरा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ देश विदेश में काफी शोज कर चुके हैं. उन्होने किशोर कुमार के बेटों और पोती के साथ भी विदेशों में शोज किए हैं. किशोर कुमार के परिवार से उनके गहरे संबंध हैं और अब मुंबई में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में व्यस्त हैं. SPP प्रोडक्शन और अनिल बोहरा द्वारा निर्देशित शो MAHA नायक MAHA गायक – Kishore Sings for Amitabh में सुदेश भोसले, चिंतन बाकीवाला, Ishita और शुगना परफॉर्म करेंगे. 

इस इवेंट की पब्लिसिटी मार्केटिंग और प्रमोशन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंटरटेनमेंट्स मुंबई के शब्बीर शेख द्वारा की जा रही है.

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like