GMCH STORIES

देखिए ‘हिट लिस्ट’ का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविज़ न प्रीमियर, 15 जुलाई,  शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी एक्शन पर

( Read 837 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page

देखिए ‘हिट लिस्ट’ का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविज़ न प्रीमियर, 15 जुलाई,  शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी एक्शन पर

मुंबई : अपनों की हिफाज़त के लिए एक आम इंसान कहाँ तक जा सकता है? और जब इंसाफ की लड़ाई निजी बदले में बदल जाए, तो क्या सही और गलत में फर्क रह जाता है? ज़ी एक्शन लेकर आ रहा है ऐसी ही एक जबर्दस्त इमोशनल थ्रिलर ‘हिट लिस्ट’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, मंगलवार 15 जुलाई को शाम 7:30 बजे। सूर्या कथिर कक्कल्लर और के. कार्तिकेयन के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं है, यह एक सीधी टक्कर है नाइंसाफी से। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें हर चाल के साथ खुलते हैं राज़ और उभरते हैं छुपे हुए जज़्बात।

इस फिल्म में आर. सरथकुमार एक सख्त और जिम्मेदार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएँगे। वहीं विजय कनिष्क अपनी पहली फिल्म में ही ऐसी छाप छोड़ते हैं, जो एक नए सितारे के आने का एहसास कराती है।

फिल्म ‘हिट लिस्ट’ एक आम और अहिंसक इंसान की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब एक नकाबपोश उसकी माँ और बहन को अगवा कर लेता है। और अपनों को बचाने के लिए वह फँस जाता है एक ऐसे खेल में, जहाँ हर कदम पर खुलते हैं चौंकाने वाले राज़ और गहराता है नकाबपोश की पहचान का रहस्य।

फिल्म ‘हिट लिस्ट’ एक बड़ा सवाल उठाती है कि जब किसी मासूम को हिंसा के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया जाए, तब क्या इंसाफ और जुर्म की सीमाएँ साफ रह जाती हैं? चाहे आप एक्शन के शौकीन हों या इमोशन के दीवाने, ‘हिट लिस्ट’ दोनों का धड़कता मेल है।

तो देखना न भूलिए ‘हिट लिस्ट’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, मंगलवार, 15 जुलाई को शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी एक्शन पर


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like