GMCH STORIES

मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

( Read 1098 Times)

21 May 25
Share |
Print This Page

मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत 11 मई ( रविवार) को पटियाला,पंजाब की संस्था नाटक कला कृति द्वारा  तैयार नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया।  
आज के समाज में नारी की स्थिति को दिखाते इस नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण पक्ष को प्रभावी ढंग से दर्शाया  वो था   रंगमंच (थिएटर)  का महत्व | आज के समाज में भीरु या संकोच वाले व्यक्ति को रंगमंच बहुत मदद कर सकता है | मनोबल बढाने के साथ व्यक्तित्व निर्माण में थियेटर की भूमिका को कोई चुनौती नहीं दे सकता | योगेश त्रिपाठी की रचना में बताया कि एक सर्वसाधारण युवती स्वयं अपने घर में उपेक्षा की शिकार है |  नाम विजया  है  पर हर पल हारने वाली लडकी |   विजया को अचानक एक नाटक में अभिनय करने का मौका मिलता है |
नाटक के रिहर्सल के दौरान उसे अन्य रंगकर्मी प्रोत्साहित  करते हैं , उसके स्वभाव के विपरीत नाटक के चरित्र को निभाते हुए उसे अपने आप को भीतर से देखने का मौक़ा मिलता है और आत्मविश्वास बढ़ता है |  यही गुण उसके नीरस जीवन को संवारता है और उसका व्यक्तित्व निखर जाता है |  नाटक में विजया और अमृता  का किरदार  मंशा पसरीजा के बखूबी  से निभाया |  रवि भूषण  ने संवेदनशील पिता की भूमिका में जान डाल दी |  दिल दिलावर   ने  पुत्तर ( नालायक भाई) की भूमिका में दर्शकों का खासा मनोरंजन किया | अन्य पात्र माँ (अंजू सैनी ),मामाजी (गोपाल शर्मा ),बहु (अंजलि ) ने  जीवंत अभिनय से नाटक को गति दी | अन्य पात्रों  में कलाकार विनोद कौशल ,लक्ष शर्मा ,निर्मल सिंह ,सिमरन कौर ,कुलदीप सिंह  भी  अपनी ज़िम्मेदारी निभाने  में सफल रहे | नाटक के संपादन एवं निर्देशन में रंगमंच अभिनेत्री परमिंदर पाल कौर ने प्रतिभा का परिचय दिया | नाटक की लाईट और साउंड  डिजाइन हरमीत सिंह ने की | संगीत हरजीत गुड्डू ने दिया तथा कलाकारों का मेकअप कुलदीप सिंह ने किया। कुल मिलाकर नाटक रंगकर्म का पक्षधर था | हमारी नई शिक्षा नीति भी प्रदर्शन कलाओं को प्रोत्साहित करती है |
रंगशाला में लम्बे अरसे बाद  रंगशाला के प्रदर्शन में  पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान कलाकारों का उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like