GMCH STORIES

भूपालपुरा बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार समारोह सम्पन्न

( Read 860 Times)

26 Sep 25
Share |
Print This Page

भूपालपुरा बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार समारोह सम्पन्न

 

उदयपुर । कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कला व संस्कृति को बढावा देनें के लिहाज से सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत राजस्थान सिन्धी अकादमी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,भूपालपुरा कि ओर से स्कूल प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025 आयोजित हुआ । स्कूल की छात्राओं नें  चित्रकला प्रतियोगिता में विषय 2047 पर चित्र बनानें थे। जिनमें छात्राओं ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत सुंदर - सुंदर चित्र बनाये। उत्कृष्ट चित्रों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य इंदु के जैन नें अध्यक्षता कि तथा कार्यक्रम का संयोजन मीना सचदेव नें पूरे स्टाफ के साथ मिलकर किया । समारोह में श्री झूलेलाल सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रताप राय चुग, महासचिव कैलाश नेभनानी , सिन्धी साहिती पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश राजानी,  चौकसी फाउंडेशन के प्रवीण यादव, शीतल गुप्ता,  खानपुर पंचायत अध्यक्ष किशन वाधवानी , कोषाध्यक्ष इंद्र रामेजा रहे । कार्यक्रम अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया । इससे पूर्व समारोह में स्कूल की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनमे सबसे पहले स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । उसके बाद  "आयो रे शुभ दिन आयो" में खुशी नें प्रस्तुति दी गई । सामाजिक सन्देश से भरे नाटक वर्ष 2047 का सफल मंचन किया गया। जिसे सबसे ज्यादा तालियां मिली । निधि नें भाषण तो वंही  हनुमान चालीसा पर आधरित नृत्य नाटिका को काफी पसंद किया गया। संचालन मनोज राजानी नें किया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like