उदयपुर : सनातन पाठशाला उदयपुर द्वारा स्टेनवर्ल्ड स्कूल उदयपुर एवं गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की प्राचीन एवं गौरवशाली ज्ञान परंपरा से परिचित कराना एवं आत्म गौरव का भाव जागृत करना था।
व्याख्यान माला के समन्वयक एवं संयोजक नवनीत भट्ट ने बताया कि गणेश नगर स्थित स्टेनवर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर आशीष सिंहल ने अपने उद्बोधन में वेद, उपनिषद, गीता, योग और ज्ञान की परंपरा को आधुनिक जीवन से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को आत्म विकास और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित किया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग की प्रशिक्षिका श्रीमती दिव्या सिंहल ने ध्यान का अभ्यास करते हुए उसके जीवन में महत्व को बताया। संचालन गोपाल कनेरिया ने किया संस्था निदेशक सत्य प्रकाश मूंदड़ा ने आभार व्यक्त किया।
सेक्टर 13 स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य वक्ता सेवा निवृत जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा सनातन है और संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए आज भी अत्यंत प्रासंगिक एवं आवश्यक है। सेवानिवृत्ति उपनिदेशक प्रवीण मेहता, संयोजक नवीन भट्ट ने भी विचार रखें। प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जीएसएस स्कूल सेक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ रेनू पालीवाल ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा केवल धार्मिक आस्था नहीं बल्कि वैज्ञानिक सोच, तर्कशीलता एवं मानव कल्याण की आधारशिला है। ध्यान विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा ने ध्यान, वेद पाठ और श्लोक का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गीता चिंतक सुभाष मेहता, सेवानिवृत डी ई ओ श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी भी उपस्थित थे।