GMCH STORIES

मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर-2024 का आयोजन

( Read 1706 Times)

06 May 24
Share |
Print This Page

मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर-2024 का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर-2024 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रातः उद्घाटन डॉ. आर. ए. कौशिक अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एम. एल. ओझा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन ताकर के द्वारा किया गया तथा दिन भर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली में सुश्री काव्या, पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री खुशी राव, एकल गान में सौरभ नोगीया, एकल नृत्य में सुश्री रिया वैष्णव,युगल गान में केशव व सौरभ, युगल नृत्य में सौरभ व सुनीता तथा समूह नृत्य में कुलिशा व समूह प्रथम स्थान पर रहे।



साँय काल सांस्कृतिक कार्यक्रम लहर-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता महाविध्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आर. ए. कौशिक, मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विशिष्ठ अतिथि डॉ. बी. डी. कुमावत, कुलसचिव, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मौजूद रहे। डॉ. आर. ए. कौशिक ने कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालयालय के संचालित विभिन गतिविधियों के बारें में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. बी. डी. कुमावत ने छात्रों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की तथा छात्र- छात्राओं के द्वारा की गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने अपने उद्बोधन मे मात्स्यिकी के क्षेत्र में मोजूद विपुल संभावनाओं को देखते हुए छात्र वर्ग से आव्हान किया की उन्हे इस क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना भविष्य बनाना है तथा महाविध्यालय व विश्व विद्यालय का नाम रोशन करना है। शैक्षिक के साथ ही सह शैक्षिक गति विधियों से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एम. के. महला, महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा, डाॅ. बी. के. शर्मा, डॉ. ऐ. के. गुप्ता ,डॉ. एच. के. वरडिया, सोम शेखर व्यास, वी.पी.शर्मा व अन्य सेवा निवृत व कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।




कार्यक्रम के दौरान महाविधालय के छात्रों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. एम. एल. ओझा द्वारा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर विभिन्न शेक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल-कूद प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले विध्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व स्मरती चिन्ह प्रदान करवाए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के छात्र लक्ष्य किरोडीवाल, सौरभ मीना, कृष्ण कुम्हार, सौरभ नोगीया,ऋषिकान्त, आदिल मिर्जा, दिलखुश ,केशव, कुलदीप व अन्य छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री खुशी राव तथा अभिषेक सींगोड़िया ने किया तथा डॉ. सुमन ताकर ने धन्यवाद दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like