GMCH STORIES

पिछले साल से सरल रहा नीट यूजी का पेपर बायोलॉजी, फिजिक्स मॉडरेट और केमिस्ट्री आसान रहा

( Read 1711 Times)

06 May 24
Share |
Print This Page

पिछले साल से सरल रहा नीट यूजी का पेपर बायोलॉजी, फिजिक्स मॉडरेट और केमिस्ट्री आसान रहा

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 रविवार दोपहर दो से शाम 5.20 तक हुई। पेपर कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में सरल था। बायोलॉजी, फिजिक्स का कठिनाई स्तर मॉडरेट बताया गया है जबकि केमिस्ट्री इजी रहा।मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि नीट यूजी का पेपर आमतौर पर एनसीईआरटी बेस्ड था। पेपर गत वर्ष की तुलना में आसान रहा

तीनों ही विषयों में कक्षा 11 और 12 से सवालों का रेशियो करीब 40 और 60 का रहा। बायोलॉजी और बॉटनी को परीक्षा में सबसे आसान भाग कहा जाता है लेकिन इसमें मैच द कॉलम, स्टेटमेंट बेस्ड सवाल बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा 5-6 सवाल एनसीईआरटी से बाहर के थे। फिजिक्स में भी स्टेटमेंट वाले सवाल अधिक आए। इससे दोनों का कठिनाई स्तर मीडियम रहा। केमिस्ट्री में रिएक्शन बेस्ड सवाल ज्यादा थे। केमिस्ट्री को सरल माना जा रहा है।फिजिक्स में जहां सोलर सेल,

कैपेसिटर चार्जिंग के दौरान प्रवाहित.होने वाली डिस्प्लेसमेंट करंट तथा डुएल नेचर से पार्टिकल की डी ब्रोग्ली वेवलेंथ एवं एनर्जी के मध्य ग्राफ से  संबंधित स्तरीय सवाल पूछे गए। 

मैकेनिक्स, थर्मोडायनेमिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी तथा मॉडर्न फिजिक्स से साधारण सवाल पूछे गए।

सिंपल हार्मोनिक मोशन, ग्रेविटेशन, प्रॉपर्टीज ऑफ़ मैटर, कैपेसिटर, अल्टरनेटिंग-करंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक-वेव 

तथा लॉजिक-गेट सभी टॉपिक्स से फॉर्मूला एवं फैक्ट-बेस्ड सवाल पूछे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like