GMCH STORIES

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

( Read 2147 Times)

03 Oct 23
Share |
Print This Page

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, शांति एवं अहिसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग के निदेषक मानदाता सिंह राणावत, द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

पुष्पांजली के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आंयोजन हुआ जिसमे सभी धर्म के व्यक्तियो सहित भारत स्काउट एवं गाइड के भगवती लाल साहु, विजय लक्ष्मी वर्मा, वंश राज गमेती ने विद्यार्थियों के साथ गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघु पति राघव राजा राम, हर देश में तू हर वेश में तू तेरे नाम अनेक पर तेरा एक ही रूप, दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढ़ाल साबरमती के संग तुने कर दिया कमाल सहित अन्य भजन की प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर शान्ति एवम् अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शर्मा ने कहा की महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के युग पुरूष है वर्तमान में गांधी जी के विचार आज भी उतने ही संगत और उपयुक्त है जितने उस समय थे आज उनके विचारों को समझने की बड़ी आवश्यकता है। सर्व-धर्म प्रार्थना सभा के पश्चात जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा एवं समाज कल्याण अधिकारी मानदाता सिंह राणावत ने पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह यात्रा पेदल मार्च करते हुए गुलाबाग से रवाना होकर आर एम वी चोराहे से होकर सुरजपोल स्थल मंदीर मार्ग से होते हुए धानमंड़ी से होते हुए देहली गेट शांति आनंदी शहिद स्मारक पहुंची। जहां शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शर्मा के साथ पद यात्रा में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वहा से मौन जुलूस शास्त्री सर्कल स्थित प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंच उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया और जय जवान-जय किसान के नारों से वातावरण को गुंजाएमान कर दिया। उसके पश्चात जिला परिश्द स्थित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय में पहुंच कर संयोजक शर्मा एवं समाज कल्याण के राणावत, फतेह सिनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल चेतन पानेरी तथा स्काउट गाइड के साथियों के साथ गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जिलाधीश कार्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी ने स्वच्छता के लिए अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड के समारोह जम्मुरी में भाग लेने वाले दुक्षा साहु एवं अन्य प्रक्षिकणार्थीयों एवं समाज कल्याण विभाग के मानदाता सिंह राणावत, प्रधानाध्यापक चेतन पानेरी को स्मृती चिह्न भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक शर्मा ने सहयोग हेतु जिला प्रशासन और नगर निगम एवं कार्यक्रम में सम्मेलित होने वाले सभी सदस्य गण एवं सम्मानित महानुभवों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अववसर पर अशोक तंबोली, जगदीश नागदा, गोपाल सिंह जाट, उमेश शर्मा, भगवान सोनी, प्रमोद वर्मा, डॅा संदीप गर्ग, सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, गोविंद सक्सेना, सुभाश चित्तौड़ा, प्रेम मेघवाल, सुनील दादिच, निलेश खराडी, गोविंद मेघवाल, पिरा राम पटेल, विक्रम सांचोर, अल्फेज खान, राजवीर मेघवाल, कमल सालवी, तीलाराम जी गमेती, नरसिंह भगत, प्रेम जी सालवी, गिरिराज बंजारा, विजय लक्ष्मी वर्मा, भगवती लाल साहू, उमेश चंद्र पुरोहित, हंसराज गमेती, धुक्षा साहू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like