GMCH STORIES

सी.पी.एस. में सडक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर

( Read 1888 Times)

25 Jul 23
Share |
Print This Page

सी.पी.एस. में सडक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर

      सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल ने होंडा मोटर और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में १९ जुलाई से २१ जुलाई तक तीन दिवसीय सडक सुरक्षा जीवन रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बढती सडक दुर्घटनाओं की दर में कमी लाना था। साक्षरता कार्यक्रम होंडा मोटर्स के श्री जतिनजी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में बच्चों को सुरक्षित ड्राइविंग यातायात नियम, पैदल यात्री का कर्तव्य लाइव ट्रेफिक लाइट आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया साथ ही सभी बच्चों को प्रैक्टिकल के माध्यम से बहुत सारी एक्टिविटी करवाई गई बच्चों से सवाल पूछे गए और उन्हें पारितोषिक वितरण किए गए। आधार फाउंडेशन के श्री नारायण चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण मे सभी बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। विद्यालय की चेयरपर्सन-श्रीमती अलका शर्मा ने भी समय-समय पर विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों को यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने के निर्देश देती हैं। और इन सबकी अनुपालना के लिए विद्यालय में विशेष नियम भी बनाए गए है। इसी तरह के वृहद आयोजन भविष्य में भी किए जाएँगे जिससे हम अधिक से अधिक बच्चों में सडक सुरक्षा एवं शिक्षा की अलग जगा सके। बच्चों में सडक सुरक्षा की भावना पैदा कर सकें ताकि वह जब भी सडक उपयोगकर्ता होंगे या अपने माता-पिता के साथ सडक पर निकलेंगे तो यातायात नियमों का पालन करेंगे। सीपीएस की प्राचार्या-पूनम राठौर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को बहुत फायदा मिलता है बच्चे इस तरह के आयोजनों के बाद अपने अभिभावक व अध्यापकों को भी हेलमेट का उपयोग न करने पर विनम्रता के साथ रोकते है, टोकते है और अगली बार ध्यान रखने के लिए निर्देश भी देते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like