GMCH STORIES

आठ दिवसीय  एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण  शिविर का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों का किया सम्मान

( Read 4906 Times)

20 Aug 22
Share |
Print This Page
आठ दिवसीय  एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण  शिविर का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों का किया सम्मान

उदयपुर  5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें राजस्थान के 700 केडेट्स व अधिकारियों  ने भाग लिया।  समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, 5 राज के कमांडिंग आफिसर अखिलेश खन्ना ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
10 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषल ने बताया कि 8 दिवसीय शिविर में योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी दी गई। शिविर में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले केडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मोका मिला है।
प्रो. सारंगदेवोत ने अधिकारियों और केडेट्स को कृष्ण जन्माष्टमी की  बधाई देते हुए कहा कि युवाआंे को कृष्ण को अपना गुरू मानकर उनकी 16 विधाओं व 64 कलाओं से सीख लेनी चाहिए। 5 हजार वर्ष श्रीकृष्ण ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था। उनके अनुसार पर्यावरण का दोहर अपनी आवश्यकता के अनुसार दोहन करना चाहिए। पानी को दूषित होने बचाना है। इको सिस्टम को बनाये रखना जरूरी है। जिसकी जितनी योग्यता है उसके अनुसार उनसे काम लेना चाहिए, अर्जुन से उन्होने पूरा महाभारत लडवाया जबकि सुदामा उनके प्रिय थे फिर भी उन्हे भक्ति का मार्ग दिखाया। युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार आगे बढना है। किसी की बराबरी हमें नहीं करनी है। एनसीसी जीवन को बेहतर करने का एक अच्छा माध्यम है इससे देश प्रेम व अनुशासन की सीख मिलती है। एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा देश में तैयार हो रहे है जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता , सांझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान है।
समारोह में एनसीसी केडेट्स ने राजस्थानी, पंजाबी, देश भक्ति व कालबेलिया डांग कर उपस्थित अधिकारियों को मंत्रमूग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मीरा गर्ल्स महाविद्यालय की टीम प्रथम रही।
संचालन विशाखा शर्मा, सुहानी तौनेग्या ने किया जबकि आभार कमांडिंग आफिसर अखिलेश खन्ना ने दिया।
समारोह में आठ दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडम छाया पोरवाल, कर्नल अजय प्रताप सिंह, केप्टन डॉ. अनिता राठौड, सुबेदार मेजर अजय कुमार,  जितेन्द्र कुंवर, डीएस चौहान, कृष्णकांत कुमावत, सौरभ सिंह राठौड, डॉ. रोहित कुमावत सहित एनसीसी अधिकारी एवं विद्यापीठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like