GMCH STORIES

प्रबंधन संकाय में नवागंतुक छात्रों के लिए बिजनेस प्रेपरेटरी कार्यक्रम का आयोजन

( Read 2624 Times)

23 Jul 22
Share |
Print This Page
प्रबंधन संकाय में नवागंतुक छात्रों के लिए बिजनेस प्रेपरेटरी कार्यक्रम का आयोजन

पैसिफक विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में सत्र २०२२-२३ के नवागंतुक छात्रों के लिए एक माह के बिजनेस प्रेपरेटरी कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रबंधन के क्षेत्र में अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना से ओत-प्रोत नवागंतुकों को प्रबंधन शिक्षा एवं उसकी वर्तमान महत्ता से अवगत कराते हुए स्वयं को भावी मैनेजर्स एवं सफल व्यवसायी के रूप कैसे स्थापित किया जा सकता है, प्रबंधन एवं उसके नए आयामों को समझना, प्रबंधन कौशल का विकास, प्रबधन के विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियां, समसामयिक व्यवसायिक प्रवत्ति इत्यादि जैसे विषयों की जानकारी प्रदान करना एवं भविष्य निर्माण में आने वाली चुनौतियों के लिए उचित निष्पादन नीतियों का निर्माण करने की क्षमता का विकास करना है।

व्यावसायिक दक्षता एवं शिष्टाचार

कार्यक्रम में छात्रों के व्यावसायिक दक्षता का निर्माण करने हेतु रोजगारोन्मुख कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रमुख रूप से डिजिटल मार्केटिग, बिजनेस एनालिटिक्स, रिज्यूमे राइटिग, कैंपस टू कॉर्पोरेट इत्याद्दी प्रमुख रहता जिसमे छात्रों को अग्रलिखित क्षेत्रों के बारें में क्षत्र विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों के विशषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जिसमे छात्रों को अनेकों विषयों पर विशेषज्ञों से मागदर्शन प्राप्त कराया जाएगा।

प्रबंधन संकाय की डीन, प्रो. महिमा बिरला ने छात्रों के भविष्य के प्रबंधन क्षेत्र में आने वाले अवसरों की पहचान करना एवं उसके अनुरूप ही कौशलता एवं दक्षता का निर्माण करने हेतु छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की प्रबंधन शिक्षा बहुआयामी परिप्रेक्ष्य में तभी सार्थक हो सकती है जब प्रबधन के छात्रों को विषय के अतिरिक्त व्यवसायों के व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा एवं पैसिफक प्रबधन संस्थान सदैव इसी क्षेत्र में अग्रणी रहा है।

बिजनेस प्रेपरेटरी कार्यक्रम के समन्यवयक डा. पल्लवी मेहता, प्रो. दिपिन माथुर एवं डॉ शिवोह्म सिंह ने प्रबन्धन शिक्षा के महत्वपूर्ण घटकों को सम्मिलित करते हुए विद्यार्थियों को कैम्पस टू कॉरपोरेट ट्रांसफोरमेशन के लिए तैयार करने में विशिष्ट भूमिका निभाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like