GMCH STORIES

वुमन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत एक व्याख्यान-माला का आयोजन

( Read 4292 Times)

21 Dec 21
Share |
Print This Page
वुमन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत एक व्याख्यान-माला का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय व विज्ञान संकाय द्वारा वुमन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत एक व्याख्यान-माला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना द्वारा किया गया l विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के. के. दवे का बुके द्वारा स्वागत, डॉ के. एस. व्यास (निदेशक , शिक्षा संकाय) तथा प्रोफेसर रामेश्वरम आमेटा (निदेशक, विज्ञान संकाय) द्वारा किया गया l  मुख्य अतिथि डॉ जिनी गुप्ता( स्त्री रोग विशेषज्ञ) का स्वागत प्रोफेसर महिमा बिरला (निदेशक, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट तथा निदेशक, वुमन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल) द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल और उपरणा पहनाकर डॉ नीतू अग्रवाल तथा डॉ अंजलि दशोरा द्वारा किया गया l 
इसी श्रृंखला में प्रोफ़ेसर महिमा बिरला ने डब्लू जी डी सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा स्वप्रेरणा के महत्व को बताया l इस संदर्भ में उन्होंने एक बहुत सुंदर कहानी द्वारा छात्राओं को आगे बढ़ने तथा जीवन में सही मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया l इसी कड़ी में डॉ राखी मेहता द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय दिया गया l  
इसके पश्चात डॉ गुप्ता द्वारा स्त्री रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l उन्होंने अपने पीपीटी द्वारा महावारी में होने वाले अनियमिताओं तथा मासिक चक्र के बारे में विस्तार से बताया l उन्होंने श्वेत प्रदर, सिस्ट, गर्भाशय कैंसर निवारण हेतु उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी l डॉ जिनी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ लेने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम के अंत में डॉ गुप्ता द्वारा महिला शिक्षकों तथा छात्राओं को प्रश्नों का निवारण किया गया l
 डॉक्टर जिनी गुप्ता को श्रीमती शीला सालवी, डॉ राखी मेहता, डॉ नीतू अग्रवाल, डॉ अंजलि दशोरा, तथा  डॉ नीलम यादव (संयोजक समिति) द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l  अंत में सभी प्रतियोगिताओं द्वारा फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए l कार्यक्रम का आभार श्रीमती शीला सालवी के द्वारा दिया गया l कार्यक्रम का संचालन मीनल पटेल व वैष्णवी ने किया l  कार्यक्रम के अंतर्गत फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजलि दशोरा की पुस्तक (इंटर्नशिप प्रोग्राम इन टीचर एजुकेशन )का विमोचन भी किया गया l


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like