GMCH STORIES

अनुसंधान कार्यों हेतु रूसा 3 में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे-कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका  सिंह

( Read 4454 Times)

22 Nov 21
Share |
Print This Page
अनुसंधान कार्यों हेतु रूसा 3 में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे-कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका  सिंह

सुविवि के प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आरती प्रसाद ने बताया कि माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में विश्विद्यालय में संचालित हो रहे रूसा 2 प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित प्रयोगशाला में UK मूल की बहुराष्ट्रीय कम्पनी रिकेट्स एवम बैंकिशर के प्रतिनिधि ने शोध कार्य किया एवम विभाग में रोग वाहक मच्छरों के नियंत्रण पर हो रहे विभिन्न शोध कार्यो के बारे में सूक्ष्मता से जानकारी ली एवम प्रो आरती प्रसाद से विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि इसी प्रकार के शोध कार्यों से विश्वविद्यालय की छवि विश्व के पटल पर आएगी और हम शोध कार्यों को अधिक से अधिक बढ़ावा देंगे गौरतलब है कि कीटनाशक निर्माता यह कम्पनी कीटनाशको के परीक्षण हेतु विभाग के साथ कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत अभी विभाग इस कम्पनी द्वारा दिए गए एक प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर रहा है जिसमे मच्छरों के विरुद्ध औषधीय कीटनाशक का निर्माण प्रगति पर है।  प्रो आरती प्रसाद ने बताया कि आपसी समन्वय कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पनी अगले महीने विभाग के शोधार्थियों को ग्रेटर नोएडा नई दिल्ली स्थित अपनी प्रयोगशाला में प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा जिसमे शोधार्थियों को कीटनाशक परीक्षण एवम निर्माण की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like