GMCH STORIES

सुविवि में बढ़ेंगी एन.सी.सी की 300 सीटें

( Read 9146 Times)

13 Jan 21
Share |
Print This Page
सुविवि में बढ़ेंगी एन.सी.सी की 300 सीटें

उदयपुर। 'एक राज एन.सी.सी बटालियन' के नेवल कमांडर पूरणमल तथा एयर विंग के कैप्टन रामचंद्र ने बुधवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह से मुलाकात की तथा विवि में एन.सी.सी  की 300 सीटें बढ़ाने पर सहमति दी। 
विवि में नेवी की 100 आर्मी की 54 और एयर की 100 सीटें है। अब इनमें 100-100 सीटें और बढ़ जाने से विद्यार्थियों को फायदा होगा। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि अगर आवश्यकता होगी तो कुछ सीटें सेल्फ़ फाइनेंस के साथ भी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। दोनों अधिकारियों में कुलपति को वारशिप मॉडल भेंट किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पूरणमल यादव चीफ प्रॉक्टर डॉ. बी.एल. वर्मा तथा योग केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ.दीपेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like