GMCH STORIES

1208 परिवारों तक पहुंचाया सूखा राषन के किट

( Read 4506 Times)

28 Mar 20
Share |
Print This Page
1208 परिवारों तक पहुंचाया सूखा राषन के किट

 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक-डाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों तक सुखा राषन सामग्री वितरण कार्य निरन्तर नगर निगम द्वारा भामाषाह व सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। गुरूवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर 1208 परिवारों तक राषन सामग्री का निषुल्क वितरण किया गया।
नगर निगम प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि विकास नगर कमला उद्यान, रिद्धी कॉलोनी में 25 परिवारों को ,स्वामी विवेकानन्द नगर अपॉलो फोर्टिस के पास, स्वामी विवेकानन्द नगर सेक्टर 3 व कल्पना चावला नगर के आगे 150 को, परिवारों अर्जुनपुरा, हाथीखेड़ा, मानपुरा में 52 परिवारों को, सोगरियां में 230 परिवारों तक, कुन्हाड़ी व सकतपुरा में 10 परिवारों तक, किषोरपुरा आषापाला कॉलोनी के पास 35 को, आरके पुरम व श्रीनाथपुरम में 150 परिवारों तक, रंगबाडी, हाउसिंग बोर्ड में 135 परिवारों तक, सुभाष नगर क्षेत्र, थर्मल कॉलोनी तक 72 को, तुल्लापुरा षिवाजी कॉलोनी, कृष्णा नगर में 75 परिवारों तक, गुमानपुरा शोपिंग सेन्टर में 120 परिवारों तक, करणी नगर में 120 परिवारों तक तथा मकबरा में 30 परिवारों तक सूखा राषन आटा, दाल, तेल, नमक व अन्य मसाले वितरित किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like