GMCH STORIES

न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाया मकर सक्रांति उत्सव

( Read 15512 Times)

15 Jan 20
Share |
Print This Page
न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाया मकर सक्रांति उत्सव

चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभा नगर क्षेत्र में स्थित न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्टाफ के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर मकर सक्रांति उत्सव मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ संस्था के निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि यह दान पुण्य का त्यौहार है हमें विभिन्न दान जिसमें वर्तमान संदर्भ में विद्यादान, अन्नदान, वस्त्रदान, देहदान, रक्तदान, करने का विधान है यह दान पुण्य का त्यौहार धार्मिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है तथा इसी दिन पृथ्वी की मकर रेखा पर चमकने वाला सूर्य की गति उत्तरायण की ओर आरंभ हो जाती है जिससे ठंड से राहत मिलती हुई रात्रि की अवधि छोटी तथा दिन की अवधि लंबी आरंभ हो जाती है इन समस्त वस्तुओं पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर शर्मा ने बताया कि पतंगबाजी उत्सव के दौरान रासायनिक पदार्थों से बनी हुई चाइनीज मांजे का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि विभिन्न पक्षियों एवं लोगों के कटने का व लगने का भयंकर खतरा रहता है तथा स्वदेशी पतन एवं मांजे का उपयोग करना चाहिए इस अवसर पर प्रधानाचार्य बजरंग लाल , हिम्मत सिंह राजावत , श्रीमती नीता भट्ट ,नगेन्द्र ढाका राजपाल वर्मा , सुरेश कुल्हारी, योगेश तिवाडी, नितेश गोयर , मुकेश भार्गव , अशोक वर्मा , संदीप शेखवात , कालू राम सैनी , श्रीमती मीना पारीक, राम स्वरूप चौधरी , कमल कुमार , ओजेश कुमार, सौरभ भाटी , शिवराज कुमावत , गौरव कुमार दूत , महेश कुमार , रमेश चन्द्र शर्मा उपस्थित थेA


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like