न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाया मकर सक्रांति उत्सव

( 15541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 12:01

न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाया मकर सक्रांति उत्सव

चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभा नगर क्षेत्र में स्थित न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्टाफ के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर मकर सक्रांति उत्सव मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ संस्था के निदेशक डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि यह दान पुण्य का त्यौहार है हमें विभिन्न दान जिसमें वर्तमान संदर्भ में विद्यादान, अन्नदान, वस्त्रदान, देहदान, रक्तदान, करने का विधान है यह दान पुण्य का त्यौहार धार्मिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है तथा इसी दिन पृथ्वी की मकर रेखा पर चमकने वाला सूर्य की गति उत्तरायण की ओर आरंभ हो जाती है जिससे ठंड से राहत मिलती हुई रात्रि की अवधि छोटी तथा दिन की अवधि लंबी आरंभ हो जाती है इन समस्त वस्तुओं पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर शर्मा ने बताया कि पतंगबाजी उत्सव के दौरान रासायनिक पदार्थों से बनी हुई चाइनीज मांजे का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि विभिन्न पक्षियों एवं लोगों के कटने का व लगने का भयंकर खतरा रहता है तथा स्वदेशी पतन एवं मांजे का उपयोग करना चाहिए इस अवसर पर प्रधानाचार्य बजरंग लाल , हिम्मत सिंह राजावत , श्रीमती नीता भट्ट ,नगेन्द्र ढाका राजपाल वर्मा , सुरेश कुल्हारी, योगेश तिवाडी, नितेश गोयर , मुकेश भार्गव , अशोक वर्मा , संदीप शेखवात , कालू राम सैनी , श्रीमती मीना पारीक, राम स्वरूप चौधरी , कमल कुमार , ओजेश कुमार, सौरभ भाटी , शिवराज कुमावत , गौरव कुमार दूत , महेश कुमार , रमेश चन्द्र शर्मा उपस्थित थेA


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.