GMCH STORIES

शहरी गतिशीलता के भविष्य की नई पहचान: ParkMate अब Blyp के नाम से करेगा काम

( Read 3440 Times)

04 Jul 25
Share |
Print This Page

शहरी गतिशीलता के भविष्य की नई पहचान: ParkMate अब Blyp के नाम से करेगा काम

 

नई दिल्ली, भारत | भारत की प्रमुख स्मार्ट पार्किंग और मोबिलिटी समाधान प्रदाता कंपनी ParkMate ने आज अपने नए नाम Blyp के रूप में रीब्रांडिंग की आधिकारिक घोषणा की। यह रणनीतिक बदलाव कंपनी के उस व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें अब केवल पार्किंग नहीं बल्कि एक पूर्णत: तकनीक-संचालित शहरी गतिशीलता इकोसिस्टम विकसित करने की परिकल्पना की गई है।

इस बदलाव के साथ स्टार्टअप का सफर एक नए मोड़ पर है — अब यह रोजमर्रा की पार्किंग समस्याओं के समाधान से आगे बढ़कर स्मार्ट सिटी और कनेक्टेड यात्रियों के लिए एक इंटीग्रेटेड मोबिलिटी इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के रूप में उभर रहा है।

Blyp के सह-संस्थापक एवं सीईओ धनंजय भारद्वाज ने कहा, “Blyp नाम गति, सटीकता और सरलता का प्रतीक है — वही मूल्य जो हम हर शहरी यात्री को प्रदान करना चाहते हैं। यह रीब्रांडिंग केवल नाम और लोगो का परिवर्तन नहीं है, बल्कि हमारे विस्तारित मिशन का प्रतीक है — डेटा, डिज़ाइन और डीप-टेक के माध्यम से शहरी आवाजाही की नई कल्पना। हम Blyp को भारत के भविष्य के मोबिलिटी साथी के रूप में प्रस्तुत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”

नई पहचान, नाम और विजन के साथ Blyp अब एक इंटेलिजेंट अर्बन नेविगेशन प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में अग्रसर है, जिसमें रियल-टाइम पार्किंग खोज, स्मार्ट रूटिंग, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) संगतता और सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में साझेदारी की विशेषताएं शामिल होंगी।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं सीओओ अभिमन्यु सिंह ने कहा, “ParkMate हमारी शुरुआत थी — एक ऐसी समस्या का समाधान जिससे हम खुद जूझे। Blyp हमारा विकास है। पिछले वर्षों में हमने खुद को सिर्फ एक पार्किंग समाधान से आगे बढ़ाकर एक संपूर्ण मोबिलिटी टेक प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। यह रीब्रांडिंग हमें बड़ा सोचने, तेज़ी से बढ़ने और व्यक्तियों, व्यवसायों तथा सरकारों के लिए गहरी उपयोगिता निर्माण करने का अवसर देती है।”

क्या बदला है?
● ParkMate अब Blyp के नाम से कार्य करेगा
● नई विजुअल पहचान जारी की गई है — जिसमें नया लोगो, रंग योजना और डिजिटल अनुभव शामिल हैं
● मोबाइल ऐप और पार्टनर प्लेटफॉर्म्स को आने वाले हफ्तों में क्रमशः अपडेट किया जाएगा

आगे क्या?
Blyp आने वाले महीनों में नई सुविधाएं लाने, भारत के नए शहरों में विस्तार करने और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए साझेदारियों की योजना बना रहा है। प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, डिजिटल पार्किंग परमिट्स, एंटरप्राइज डैशबोर्ड्स और ईवी इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स के साथ Blyp एक नई युग की बाधारहित मोबिलिटी की दिशा में अग्रसर है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like