उदयपुर : सीए कांग्रेस सेल उदयपुर द्वारा सीए डे पर आशाधाम आश्रम में फ़ूड के पैकेट्स बाँटे गए। आशाधाम आश्रम में करीबन 220 ऐसे लोग रहते है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं जिनमें बच्चे बूढ़े भी है। इनकी सेवा करने के लिए भी करीबन 100 जनो का स्टाफ यहाँ कार्य करता है। सीए डे के उपलक्ष्य पर सीए कांग्रेस सेल उदयपुर के अध्यक्ष सीए (डॉ.) हितेश कुदाल, उपाध्यक्ष सीए वनिता सिंघवी, सचिव सीए रहनुमा ख़ान, राज्य जनरल सेक्रेटरी सीए महेश मेनारिया, माधुरी कुदाल ने आश्रम में फ़ूड के पैकेट्स वितरित किए। आशाधाम आश्रम के सदस्यों द्वारा सेल के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।