स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक से अधिक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 20,103 अंक पर पहुंच गया। वहीं बीएसई सेंसेक्स में लगातार 10वें दिन बढ़त का रख कायम रहा। वैश्विक बाजारों में मजबूत रख के बीच तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। उतार-चढ़ाव के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 52.01 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 304.06 अंक उछलकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 67,771.05 अंक तक पहुंच गया था। पिछले 10 सत्रों में बीएसईं सेंसेक्स 2,687.59 अंक यानी 4.14 प्रतिशत चढ़ा है। एनएसईं निफ्टी 33.10 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,103.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 97.65 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 20,167.65 अंक तक चला गया था।