उदयपुर पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है और देश की सुरक्षा के लिए उठाए गए हर कदम का समर्थन करती है।
शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा किए गए साहसिक एवं निर्णायक अभियानों की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के ठिकानों पर जिस साहस के साथ कार्रवाई की, वह हर भारतीय को गर्व महसूस कराता है। देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए उनकी यह कार्रवाई प्रेरणादायक है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने एकजुटता दिखाते हुए निर्णय लिया है कि ‘संविधान बचाओ रैलियां’ और अन्य निर्धारित कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित किए जाएंगे, ताकि इस समय पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा दिखे।
पंकज कुमार शर्मा ने कहा, “हमारी सेना पर हमें गर्व है। सरकार इस दिशा में जो भी कदम उठा रही है, कांग्रेस उसका पूर्ण समर्थन करती है। देशहित में पार्टी की प्राथमिकता हमेशा एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा रही है।”