सेंसेक्स लगातार 10वें दिन चढ़ा

( 3178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 23 07:09

सेंसेक्स लगातार 10वें दिन चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक से अधिक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 20,103 अंक पर पहुंच गया। वहीं बीएसई सेंसेक्स में लगातार 10वें दिन बढ़त का रख कायम रहा। वैश्विक बाजारों में मजबूत रख के बीच तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। उतार-चढ़ाव के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 52.01 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 304.06 अंक उछलकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 67,771.05 अंक तक पहुंच गया था। पिछले 10 सत्रों में बीएसईं सेंसेक्स 2,687.59 अंक यानी 4.14 प्रतिशत चढ़ा है। एनएसईं निफ्टी 33.10 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,103.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 97.65 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 20,167.65 अंक तक चला गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.