GMCH STORIES

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जलक्षेत्र स्थित सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किए

( Read 7224 Times)

18 Jan 21
Share |
Print This Page
कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जलक्षेत्र स्थित सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किए

कोच्चि,  कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईंएएल) ने केरल में जलक्षेत्र में दो सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किये हैं। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दुनिया का सबसे पहला सौर ऊर्जा युक्त हवाईंअड्डा बनने का रिकॉर्ड 2015 में अपने नाम किया था। सीआईंएएल ने कहा कि ये दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र दो कृत्रिम झील में बनाये गये हैं। इनमें से प्रत्येक की क्षमता 452 किलोवॉट प्रति घंटा है। इससे सीआईंएएल की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर अधिकतम 40 मेगावाट हो गयी। इससे हवाईंअड्डे को अब उसकी 1.30 लाख यूनिट की खपत की तुलना में प्रति दिन करीब 1.60 लाख यूनिट का उत्पादन कर सकती है। सीआईंएएल के एक बयान में कहा गया कि दोनों संयंत्र एक एकड़ क्षेत्र में हैं और केरल राज्य विदृाुत बोर्ड (केएसईंबी) के पावरग्रिड से जुड़े हुए हैं। कंपनी के संस्थापक प्रबंध निदेशक वीजे कुरियन ने इस सफलता का श्रेय नईं प्रौदृाोगिकी लाने तथा अपनी कार्यंप्रणाली को वैकि स्तर के अनुकूल बनाने की दिशा में कंपनी के सतत प्रयासों को दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like